World Water Day : बज चुकी है खतरे की घंटी, खत्म होने वाला है दुनिया में पानी

0
World Water Day
World Water Day

World Water Day : 22 मार्च को हर साल दुनिया भर में विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को बनाने का उद्देश्य जल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना, जल संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रेरित करना और जल संकट से जुड़ी परेशानियों पर वैश्विक चर्चा को बढ़ावा देना है।

World Water Day जल क्यों माना जा रहा अमृत

धरती पर जीवन का अस्तित्व ही जल के कारण संभव है। यह सिर्फ पीने का पानी ही नहीं बल्कि कृषि, उद्योग, बिजली उत्पादन और स्वच्छता बनाए रखने सहित जीवन के हर क्षेत्र में जरूरी भूमिका निभाता है। फिर भी, आज दुनिया भर में जल संकट डरावने रूप से उभर कर सामने आया है, अगर जल्द ही इसका कोई काम नही किया गया तो वो समय दूर नहीं जब पूरे विश्व में पानी का संकट मौत का कारण बन रहा होगा।

World Water Day पर जानें जल संकट क्यों बढ़ रहा है

जल संकट के पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं, जिनमें से कुछ कारण इस प्रकार है –

increasing population – निरंतर बढ़ती जनसंख्या के कारण जल की मांग में भी वृद्धि हो रही है.

Climate change – अनियमित वर्षा पैटर्न, ग्लेशियरों का पिघलना और सूखे जैसी जलवायु संबंधी घटनाएं जल संसाधनों को प्रभावित कर रही हैं.

pollution – औद्योगिक कचरे, रासायनिक खादों और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं.

Deforestation – पेड़ जल चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वनों की कटाई से जलवाष्प का संचय कम हो रहा है, जिससे वर्षा चक्र प्रभावित होता है.

Excessive exploitation of water – कृषि और उद्योगों में जल का अत्यधिक दोहन भी एक बड़ा कारण है.

World Water Day पर समझें भविष्य का हाल

lack of drinking water – विश्व के कई क्षेत्रों में पीने के साफ पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है.

Threat to food security – सिंचाई के लिए पानी की कमी से खाद्य उत्पादन प्रभावित हो रहा है, जिससे खाद्य सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.

health problems – दूषित जल के कारण पेचिश, हैजा और टाइफाइड जैसी जल जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

Social conflict – जल की कमी भविष्य में सामाजिक संघर्ष और विस्थापन का भी कारण बन सकती है.

World Water Day 2024 की थीम

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल World Water Day के लिए एक विशेष थीम चुनी जाती है। वर्ष 2024 के लिए World Water Day की थीम Valuing Water रखी गई है। इस थीम के माध्यम से जल के महत्व को समझने और जल को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई है।

World Water Day पर जल संरक्षण की तरकीब

जल की समस्या से निपटने के लिए पर्सनल और सामाजिक स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।

Use water carefully – डेली लाइफ में नहाने, कपड़े धोने, बर्तन धोने आदि कार्यों में पानी का कम से कम यूज करें। टूटी हुई नल और पंप को तुरंत ठीक करवाएं।

Promote rain water harvesting – छतों और खेतों पर वर्षा जल संचयन की व्यवस्था करें। इससे ग्राउंड लेवल वॉटर को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Run plantation campaign – पेड़ जल संचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + three =