एक Share में 115 रुपए का फायदा दे रही हैं यह कंपनी!

0
Stovec Industries Ltd: Investors to Gain ₹115 Per Share

9 मई को Stovec Industries Ltd लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया था कि बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला किया गया है।कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 115 रुपये का डिविडेंड कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।शेयर बाजार के लिए आज सोमवार को जिन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है उनमें से Stovec Industries Ltd लिमिटेड का नाम सबसे पहले है क्योंकि इस कंपनी के बोर्ड मीटिंग में बोर्ड सदस्यों ने निवेशकों को कंपनी की तरफ से 115 रुपए का डिविडेंड प्रत्येक शेयर में देने का बात कही है।

बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड में 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 115 रुपए का डिविडेंड कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।देखा जाए तो कंपनी की ओर से हर एक योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 1150 % का फायदा होगा।कंपनी ने यह डिविडेंड 27 मई की तारीख को रखा था जो कि आज हैं।निवेशकों के नाम आज कंपनी के रिकार्ड बुक में रहेगा।

कंपनी पहली बार नही दे रही हैं डिविडेंड

Stovec Industries Ltd लिमिटेड कंपनी इससे पहले भी कई बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी हैं।2022 में प्रति शेयर 57 रुपए का,2023 में 47 रुपए फाइनल तथा 157 रुपए का स्पेशल डिविडेंड दे चुकी हैं।वही इस वर्ष 2024 में प्रति शेयर 17 रुपए का फाइनल डिविडेंड दे चुकी हैं कंपनी अपने योग्य निवेशकों को।

एक माह में 47% तक का भाव बढा हैं कंपनी का एक सप्ताह के अंदर ही अंदर कंपनी के शेयरों में काफी बढोतरी देखने को मिली है। एक सप्ताह पहले जहां कंपनी के शेयर 4.85 % की तेजी के साथ 3889.70% पर बंद हुआ है।इस तरह से देखा जाए तो कंपनी Stovec Industries Ltd लिमिटेड के शेयरों में एक माह में 47% की वृद्धि दर्ज की गई हैं।वही 6 माह की होल्ड करने वाले निवेशकों को 63% तक का फायदा हो चुका है।जबकि एक साल में इस कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 87% तक का फायदा दे चुकी हैं।

कंपनी का 52 वीक हाई 4372 रुपए और 52 वीक लो लेवल 2050 रूपए प्रति शेयर है।वही देखा जाए तो कंपनी का मार्केट कैंप 812.18 करोड़ रुपए का है।वही देखा जाए तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71% हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 13 =