September Travel Ideas : सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें, महबूबा के साथ कर लें प्लान

0
September Travel Ideas
September Travel Ideas

September Travel Ideas : अगर आपको ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है तो आप दोस्तों के साथ सितंबर के महीने में प्लान बना लीजिए। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के बीच लोग अपने लिए समय निकालना भूल गए हैं। ऐसे में अगर आप लगातार काम में व्यस्त रहेंगे तो स्ट्रेस हो जाता है। अगर आप अपने दोस्तों या प्रेमी के साथ सितंबर के महीने में ट्रेवल प्लानिंग करें तो इससे आपका माइंड फ्रेश हो जाएगा। ट्रैवलिंग के लिए अगर अभी तक आपने कोई जगह डिसाइड नहीं की है तो वीकेंड के लिए कुछ जगहों की लिस्ट देख लीजिए। अगर आप भारत की कुछ जगहों पर वीकेंड इंजॉय करना चाहते हैं तो आपका मूड रिफ्रेश हो जाएगा। इस समय मानसून का मौसम चल रहा है इस मौसम के दौरान कई जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।

September Travel Ideas
September Travel Ideas

मेघालय

मेघालय कैसी जगह है जहां देश-विदेश से लोग घूमने आना पसंद करते हैं। अगर आप भी लॉन्ग वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हैं तो मेघालय की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मानसून के समय में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है मेघालय में स्वर्ग जैसी सुंदरता देखने को मिलती है। आप यहां पर झील झरने प्रकृति और शांत वातावरण को इंजॉय कर सकते हैं। आपका मेघालय ट्रिप खास तब बनता है जब आप दोस्तों के साथ यहां आते हैं।

September Travel Ideas
September Travel Ideas

हिमाचल प्रदेश

घूमने फिरने की बात आती है तो हिमाचल प्रदेश का नाम मन में सबसे पहले आता है। अगर आप भी दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश की कुछ फेमस जगह के बारे में जान लीजिए हिमाचल प्रदेश में स्पीति वैली मौजूद है। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं यहां टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ यहां क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। साथ ही आप यहां पर अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

September Travel Ideas
September Travel Ideas

उत्तराखंड

उत्तराखंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां की वैली ऑफ फ्लावर्स बहुत खूबसूरत जगह में गिनी जाती है। आप यहां पर दोस्तों के साथ फुल इंजॉय कर सकते हैं। उत्तराखंड में जुलाई से लेकर सितंबर तक के महीने में वैली ऑफ फ्लावर्स में आपको कई तरह के वैरायटी के फूल देखने को मिलते हैं। उत्तराखंड की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के लिए आप यहां पर वीकेंड के समय में आ सकते हैं दोस्तों के साथ आपका यह ट्रिप एकदम यादगार बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =