RRB exam fee refund : अगर आपने भी भरे है गलत डिटेल्स तो आज ही करें सही, वरना नहीं मिलेगा रिफंड

0
RRB exam fee refund
RRB exam fee refund

RRB exam fee refund : रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापसी के लिए पात्र उम्मीदवारों के बैंक डिटेल फिर से अपडेट करने के लिए लिंक जारी कर दिया है। आरआरबी के नोटिस में बताया है कि गलत या अधूरी डिटेल्स भरने के कारण बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को फीस रिफंड नहीं हो पाई है। इसके फलस्वरूप, अंतिम ऑप्शन के रूप में उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल भरने का आखिरी मौका दिया है।

RRB exam fee refund क्या है कारण

RRB exam fee refund का कारण 2019 में निकली ग्रुप डी की भर्ती में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि की सीबीटी मोड में कराई गई थी। परीक्षा कई कारणों से रद्द कर दी गई थी। परीक्षा में बहुत से गलत प्रश्न थें, साथ ही कई जगह पेपर लीक के चर्चे भी थे। उम्मीदवारों ने गलत प्रश्न के लिए भी आपत्ति दर्ज कराई थी। फिलहाल फॉर्म भरने वालों के लिए रिफंड का ऑप्शन ओपन किया है। यह रिफंड का पोर्टल 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए था। लेकिन बहुत से उम्मीदवारों ने बैंक के सही डिटेल्स नहीं भरें है। इसलिए RRB ने नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि परीक्षा में जनरल उम्मीदवारों से 500-500 रुपये और एससी/एसटी / दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों से 250 रुपये शुल्क लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =