Natural Hair Care : दो मुंहे बाल रोक देते हैं हेयर ग्रोथ, इन चीजों का न करें इस्तेमाल

0
Natural Hair Care
Natural Hair Care

Natural Hair Care : महिलाओं की खूबसूरती उनके बालों से ही होती है जब बाल कमजोर या दो मुंहे हो जाते हैं तो धीरे-धीरे कर से बाल गायब होने लग जाते हैं। आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ग्रोथ हो पाना काफी मुश्किल हो गया है। अगर आपको भी दो मुहें बालों की समस्या है तो आपको पूरे बालों की ग्रोथ पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। दो मुंहे बालों की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आपको समय रहते हुए बालों की करे और ट्रीटमेंट पर ध्यान देना चाहिए जिससे गंजेपन की नौबत ना आए। दो मुंहे बालों की वजह से स्प्लिटेंड्स की समस्या भी होती है जो बालों को धीरे-धीरे डैमेज कर देती है।

इस वजह से होते हैं दो मुंहे बाल

1. आपको कभी भी बालों पर स्टाइल के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बालों में इस तरह के टूल्स नुकसान पहुंचाते हैं। जब आपके बालों में गर्मी पैदा होती है तो स्प्लिटेंस की समस्या हो जाती है।
2. अपने बालों को साफ सुथरा करने के लिए कभी भी आपके बालों में ज्यादा शैंपू नहीं करना चाहिए। यह नुकसान पहुंचा सकता है बालों में ज्यादा शैंपू करने की वजह से स्प्लिटेंस की समस्या हो जाती है।
3. अगर आप अपने बालों को गर्म पानी से धो रहे हैं तो आपको शुरुआत से ही दो मुंहे बालों की समस्या होने लग जाती है। आपको यह काम करने से बचना चाहिए।
4. बालों के दो मुंहे होने की वजह कंडीशनर भी है। बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचता है इससे स्प्लिटेंस की समस्या बढ़ जाती है।
5. जब बाल गंदे होते हैं तो आपको समय-समय पर बालों को साफ करना चाहिए नहीं तो खुजली करते हुए बालों को नुकसान हो सकता है।
6. कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं बालों को बनाते समय ज्यादा खींचतान करती हैं जिसकी वजह से बालों को नुकसान होता है।

इस बात का भी रखें ध्यान

बालों की देखभाल करने के लिए आपको हीटिंग टूल्स से बचकर रहना चाहिए। इससे दो मुंहे बालों की समस्या बहुत जल्दी होने लगती है। इसके अलावा आपको रोजाना बालों में शैंपू नहीं करना चाहिए। बालों की देखभाल के लिए आपको मार्केट के किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह बालों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाते हैं। बालों की देखभाल करने के लिए आप नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करें जैसे की मेहंदी या फिर एलोवेरा जेल। अगर आपके बालों को स्मूथ करना है तो आप एलोवेरा जेल की मदद से कंडीशनिंग कर सकती हैं यह बिल्कुल नेचुरल तरीका होता है जिसका कोई नुकसान नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 2 =