Met gala 2024 : आलिया की साड़ी ने विदेशी दर्शकों का मन मोहा, रेत से लेकर लोहे से बने आउटफिट्स की बहार

0
Met gala 2024
Met gala 2024

Met gala 2024 : Met gala के स्टार गेस्ट की बात करें तो इस बार भारत से इसमें आलिया भट्ट और यह दूसरी बार हुआ जब आलिया भट्ट ने इस इवेंट में जलवा दिखाया। इसके अलावा मेट गाला में क्रिस हेम्सवर्थ, जेनिफर लोपेज, जेंडाया, बैड बन्नी ने हिस्सा लिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैशन इवेंट में तकरीबन 400 स्टार गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद थी। बता दें कि इससे पहले मेट गाला में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कंगना रनौत हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं आलिया भट्ट ने दूसरी बार शिरकत की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन सो मेट गला जिसके प्रसारण के दौरान हर स्टार गेस्ट को टाइम स्लॉट के अनुसार रेड कार्पेट पर चलने का मौका दिया जाता है। वही पिछले साल यानि 2023 में आलिया भट्ट ने Met gala में डेब्यू किया था।

Met gala 2024 में दिखी कुछ खास थीम 

हर साल मेट गाला के लिए ड्रेस कोड और थीम डिसाइड की जाती है, इस बार की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन’ है। इस थीम के अनुसार सभी स्टार्स ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम्स में अपना जलवा दिखाते नजर आती हैं सभी गेस्ट के लिए ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ ड्रेस कोड रखा गया था। इस ड्रेस कोड का नाम जेजी की 1962 की शॉर्ट कहानी पर आधारित है। रिपोर्ट की मानें तो मेट गाला में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति के टिकट की कीमत 62 लाख रुपये है जो को आम लोगो के बस की बात नही है यह इवेंट काफ़ी खास तरीके से प्रस्तुत होता है। मेट गाला का कोई सीधा प्रसारण नहीं होता है, बल्कि इसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत वोग के चैनल्स पर देखा जा सकता है। बता दें कि फैशन मैग्जीन वोग इस शो को आयोजित करती है। अमेरिका के समय के अनुसार इसे आज देख सकते हैं, लेकिन भारतीय समय अनुसार इस शो को 7 मई को दोपहर 3.30 बजे प्रसारित किया गया था काफ़ी लोग इस इवेंट को देखने के लिए उत्सुक रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − nine =