Lok Sabha election 2024 phase 7 : 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण का चुनाव होना है जो 08 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।वही देखा जाए तो 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच के बाद 954 नामांकन वैध पाए गए।जिसमे से केवल 904 उम्मीदवारों ही चुनाव मैदान में आए हैं।जिसमे से देखा जाए तो पंजाब राज्य की 13 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से सबसे अधिक 598 नामांकन फार्म थे,इसके बाद उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीट से 495 नामांकन थे।बिहार के 36-जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक 73 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।इसके बाद पंजाब के 7-लुधियाना संसदीय क्षेत्र से 70 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।सातवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 है।
151 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज है गंभीर मामले
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 199 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।151 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।13 उम्मीदवारों के खिलाफ दोषसिद्ध हो चुका है तो वहीं चार उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या,27 ने हत्या के प्रयास,13 ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी शपथ पत्र में दी है। इनमें से दो के खिलाफ रेप के मामले दर्ज हैं।25 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हेट स्पीच का केस दर्ज होने की जानकारी दी है।
299 करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं
सातवें चरण में 904 में से 299 उम्मीदवार करोड़पति हैं।एसएडी के 13 में 13,आम आदमी पार्टी के 13 में 13,सपा के नौ में नौ, बीजेडी के छह में छह,कांग्रेस के 31 में से 30,एआईटीसी के नौ में से आठ,बीजेपी के 51 में से 44, सीपीआई (एम) के आठ में से चार और बसपा के 56 में से 22 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी दी है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.27 करोड़ रुपये है।
430 उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक पढ़े हैं 7 वें फेज में
सातवे चरण के चुनाव में 402 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच होने की जानकारी शपथ पत्र में दी है।430 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे अधिक,20 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा बताया है।26 उम्मीदवारों ने साक्षर और 24 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में निरक्षर होने की जानकारी दी है। दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने शपथ पत्र में शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी नहीं दी है।25 से 40 आयुवर्ग के 243, 41 से 60 आयुवर्ग के 481 और 61 से 80 आयुवर्ग के 177 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।तीन उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 80 साल से अधिक बताई है।इस चरण में 95 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।
एक जून को इन निर्वाचन क्षेत्रों में होगा चुनाव,प्रमुख उम्मीदवार ये है,जाने किस पूरे राज्य में एक साथ पड़ेंगे वोट
8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 57 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 904 उम्मीदवार 1 जून को दिखाएंगे अपनी किस्मत।इस चरण में देखा जाए तो पंजाब राज्य तथा हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों में एक साथ चुनाव होगा।वही उत्तर प्रदेश तथा पंजाब की 13 – 13,सीटों में वोट पड़ेंगे।इसके बाद पश्चिम बंगाल की 9 सीट,बिहार की 8,ओडिशा की 6 सीट,4 सीटें हिमाचल प्रदेश की,3 झारखंड की तथा एक सीट चंडीगढ की होगी जिसमे मतदान होगा।इस तरह से देखा जाए तो 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीट है जिसमे वोट डाले जाएंगे।
किस राज्य की किस सीट में होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश – वाराणसी,महराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया,बांसगांव, घोसी,गाजीपुर,बलिया,सलेमपुर,चंदौली,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज।
बिहार – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र,आरा,बक्सर,सासाराम,काराकाट,जहानाबाद।
हिमाचल प्रदेश – कांगड़ा,मंडी,हमीरपुर,शिमला।
पंजाब – गुरदासपुर,अमृतसर, खडूर साहिब,जालंधर (एस सी),होशियारपुर (एस सी),आनंदपुर साहिब,लुधियाना,फतेहगढ साहिब(एस सी),फरीदकोट (एस सी),फिरोजपुर,बठिंडा,संगरूर,
पटियाला।
ओडिशा – मयूरभंज,बालासोर,भद्रक,
जाजपुर,केंद्रपाडा,जगतसिंहपुर।
पश्चिम बंगाल – दमदम,बारासात,बशीरहाट, जयनगर,मथुरापुर,डायमंड हार्बर, जादवपुर,कोलकाता दक्षिण,कोलकाता उत्तर।
झारखंड – गोड्डा, दुमका, राजमहल।
चंडीगढ़ – चंडीगढ़
सातवें चरण की प्रमुख सीटें तथा उनके मुख्य उम्मीदवार
वाराणसी:नरेंद्र मोदी (भाजपा) और अजय राय (कांग्रेस)
गोरखपुर:रवि किशन (भाजपा) और काजल निषाद (सपा)
गाजीपुर:अफजाल अंसारी (सपा) और पारस नाथ राय (भाजपा)
मिर्जापुर:अनुप्रिया पटेल (ADS)
चंदौली:महेंद्र नाथ पांडे (भाजपा)
पटना साहिब:रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
पाटलिपुत्र:मीसा भारती (राजद) और रामकृपाल यादव (भाजपा)
कांगड़ा:आनंद शर्मा (कांग्रेस)
मंडी:कंगना रनौत (भाजपा) और विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
हमीरपुर: अनुराग ठाकुर (भाजपा)
अमृतसर:तरनजीत सिंह संधू (भाजपा)
जालंधर (एससी):चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) और सुशील कुमार रिंकू (भाजपा)
लुधियाना:अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (कांग्रेस) और रवनीत सिंह बिट्टू (भाजपा)
बठिंडा:हरसिमरत कौर बादल (शिअद) और गुरमीत सिंह खुडियां (आप)
पटियाला:परनीत कौर (भाजपा) और धर्मवीर गांधी (कांग्रेस) और बलबीर सिंह (आप)
डायमंड हार्बर:अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)
कोलकाता उत्तर:तपस रॉय (भाजपा) और सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी)
बारासात:काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी) और स्वपन मजूमदार (भाजपा)
बशीरहाट:रेखा पात्रा (भाजपा) और हाजी नूरुल इस्लाम (टीएमसी)
दुमका:सीता सोरेन (भाजपा) और नलिन सोरेन (झामुमो)
गोड्डा:निशिकांत दुबे (भाजपा)
चंडीगढ़:मनीष तिवारी (कांग्रेस) और संजय टंडन (भाजपा)