Lok Sabha election 2024 phase 6 : छठवें चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित राज्यों के 889 उम्मीदवार लड़ेगे चुनाव

0
Lok Sabha election 2024 phase 6
Lok Sabha election 2024 phase 6

Lok Sabha election 2024 phase 6 : देश में हो रहे आम लोकसभा चुनावों के छठवें चरण की वोटिंग 25 मई को होगी।जिसमे से 58 सीटों में मतदान होगा। इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की 7 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14,पश्चिम बंगाल की 8,बिहार की 8,ओडिशा की 6,झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी चुनाव होगा।पहले अनंतनाग सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना था,लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने जमीनी स्थिति को देखते हुए वोटिंग की तारीख आगे बढ़कर 25 मई कर दी थी।एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।एडीआर ने कुल 889 उम्मीदवारों में से 866 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है।जिसके मुताबिक,छठे चरण में 180 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। दागी उम्मीदवारों में से 12 को किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी पाया जा चुका है। आप यह जानकारी सरकार की तरफ से दी गई साइट my Neta पर जाकर देख सकते है।

AAP के सभी उम्मीदवार दागी

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, छठे चरण में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के 51 में से 28 उम्मीदवार किसी भी किसी केस में फंसे हैं। वही राहुल गांधी के न्याय के नारे सिर्फ दिखावा है, क्योंकि इंडी अलायंस से जुड़े कांग्रेस 25 में से 8, आरजेडी के 4,सपा के 9, टीएमसी के 4 और बीजेडी के 2 उम्मीदवार आपराधिक मामलों से जूझ रहे है।

Lok Sabha election 2024 phase 6
Lok Sabha election 2024 phase 6

39 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार

इस चरण में 866 में से 338 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं,जिनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये से अधिक है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 51 में से 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 25 में से 20,सपा के 12 में से 11,टीएमसी के 7,बीजेडी के 6 और आरजेडी,जेडीयू व आप के 4 प्रत्याशी जो 6 वें चरण में उम्मीदवार है, वह सभी करोड़ो के मालिक है।

भाजपा के नवीन जिंदल सबसे ज्यादा पैसे वाले हैं इस चरण के चुनाव में

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिंदल की संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये से भी अधिक हैं। ओडिशा में कटक सीट से बीजेपी कैंडीडेट संतृप्त मिश्रा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। जिनकी कुल संपत्ति 482 करोड़ रुपये से बताई गई है। वहीं,हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर कैंडीडेट हैं।

Lok Sabha election 2024 phase 6
Lok Sabha election 2024 phase 6

प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता

छठे चरण में 332 उम्मीदवार कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं।487 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है। 22 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं।12 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ शिक्षित घोषित किया है, जबकि 13 उम्मीदवार अशिक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =