अब LinkedIn पर देख पाएंगे रिल्स, जॉब और करियर पर डिपेंड होगी यह रिल्स

1
LinkedIn
LinkedIn

LinkedIn : पूरी दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा चलने वाली एक कंपनी LinkedIn जो नौकरी देने और वर्कर सर्च करने के काम आती है। जिसमें रोज लाखों लोग ढूढ़ने के लिए अपना अकाउंट बनाते है। हजारों कपनियां यहां अपने लिए काम करने वाले लोगों को तलाशते है। कपंनियां इसमें जॉब देने के लिए पोस्ट डालती है। कंपनी के कर्ता-धर्ता लिंडसे गैम्बेल ने कल ही एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कंपनी अब एक नया फीचर लाने वाली है।

LinkedIn में अब मिलेगें शार्टस वीडियो

लिंडसे गैम्बेल ने बताया कि LinkedIn की यह नया वीडियो फ़ीड और ऐप्स से थोड़ा अलग है, क्योंकि यह केवल करियर और जॉब पर डिपेंड होगा। फिलहाल छोटे वीडियो फ़ीड सुविधा को चैक किया जा रहा है, और यह अभी तक ज्यादातर यूजर्स की पहुंच तक नहीं है। विदेशी न्यूज टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, LinkedIn फ़ीड को शुरुआत में ही ऑस्टिन नल ने देखा था, जो एक बड़ी एजेंसी मैककिनी में बिजनेस मैनेजर के तौर में काम करते है।

LinkedIn के नए फीचर में क्या नया मिलेगा

इस नए टेस्ट के साथ ही LinkedIn, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट और नेटफ्लिक्स जैसे फेमस ऐप्स की खास सूची में शामिल हो गया है। जिन्होंने टिकटॉक की सफलता से प्रेरित होकर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फ़ीड की शुरूआत की और आज वह इससे ही लाखों की कमाई कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले LinkedIn के मुताबिक, आजकल, पेशेवरों और विशेष टीमों से जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो फीड यूजर्स के बीच एक खास ऑप्शन बन रही है। LinkedIn पर नए फीचर की लॉन्चिंग ऐसे टाइम में हो रही है जब टिकटॉक पर कई क्रिएटर्स ने करियर ग्रोथ, जॉब सर्चिंग और प्रोफेशनल स्किल्स पर सलाह शेयर करके बड़े लेवल पर यूजर्स हासिल कर लिए हैं। आने वाले समय में, क्रिएटर के पास जल्द ही अपनी रिल्स शेयर करने और LinkedIn जैसा नया प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। अब देखना यह है कि LinkedIn का यह नया फैसला उसके फॉलोवर बढ़ाने में कितना मददगार साबित होगा। लिंडसे गैम्बेल ने एक्स पर पोस्ट कर ये कहा –

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × three =