Jyeshta Month 2024 : हिंदू पंचांग का तीसरा महीना जेठ का महीना है। वैशाख का समापन पूर्णिमा तिथि से होता है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा कहते है। बुद्ध पूर्णिमा इस बार 23 मई को पड़ रही है। जेठ का महीना सबसे गर्म होता है, इस माह में सूर्य के तेज प्रकाश के कारण नदी और तालाब का पानी सूखने लगता है। इसी वजह से ज्येष्ठ मास मे जल के दान का विशेष महत्व है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस माह मे ही श्रीराम अपने परम भक्त हनुमान जी से मिले थे। इसलिए इस माह के मंगलवार को बड़े मंगलवार के रूप में भी जाना जाता है। इस महीने में सूर्य देव और वरूण देव की भी पूजा की जाती है। साथ ही पेड़-पौधो और पशु पक्षियों के लिए भी पानी निकालना शुभ होता है।
Jyeshta Month 2024 क्या करें इस महीने में
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह 24 मई से शुरु होकर 23 जून को समाप्त होगा। हिंदू धार्मिक मान्यताएं वातावरण से जुड़ी है। इसलिए इस माह मे पानी की कमी होने पर पानी के दान करने पर पापों से छुटकारा मिलता है। जो वैज्ञानिक तौर पर भी बहुत जरूरी है
इस माह के मंगलवार को बड़े मंगल के रुप मे जाना जाता है। इसलिए इस मास के मंगल के व्रत आप हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कर सकते है। जेठ माह के मंगलवार को किया गया दान आपके लिए मोक्ष का रास्ता खोल देता है। अगर आप लखनऊ या उसके आस-पास के इलाके के रहने वाले है, तो आपको बचपन से ही बड़े मंगलवार के बारे में पता ही होगा। जेठ माह के 5 बड़े मंगल को लखनऊ में जगह-जगह भंडारो का आयोजन होता है। बड़े मंगल के दिनों में आप सुंदरकांड का पाठ करें। गरीबों को भोजन दान करें। घरों मे पक्षियों के लिए पानी पीने का कटोरा रखें। हनुमान जी की कृपा दृष्टि से आपके शनि की दिशा भी बेहतर हो जाएगी।