IPL 2024 : कब खेला आखिरी मुकाबला, बीसीसीआई ने जारी की फैंस के लिए पूरी लिस्ट

0
IPL 2024
IPL 2024

IPL 2024 : बीसीसीआई ने बताया कि IPL 2024 के लीग मैच 19 मई तक होंगे, जबकि दो क्वालीफायर मैच 21 और 24 मई को खेलें जाएंगे। एलिमिनेटर मैच 22 मई को तय किया जाएगा।

बीसीसीआई की IPL 2024 कमेटी ने 70 मैचों का पूरा शेड्यूल जारी किया। 21 लीग मैचों की घोषणा 22 फरवरी को करवाई गई थी, और बाकि 49 मैचो की लिस्ट कल 25 मार्च को डिक्लेयर की गई। इसके अलावा 2 क्वालीफायर मैच, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल की भी घोषणा की गई है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस नोट में कहा कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 21 मई को एक बड़े स्तर का क्वालीफायर मैच मुकाबले की मेजबानी करेगा। जिसके बाद 22 मई को रोमांच से भरा एलिमिनेटर होगा।

क्वालीफायर 2 और ग्रैंड फ़ाइनल चेन्नई में होगा, जो पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान भी है। क्वालीफायर 2, क्वालीफायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर के विजेता के बीच 24 मई को मैच खेला जाएगा। जिसके बाद 26 मई संडे को फाइनल मुकाबला होगा।

इससे पहले, बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल को देखते हुए 7 अप्रैल तक केवल 21 मैचों का IPL 2024 का शेड्यूल जारी किया था। वैसे फैंस का इस बार IPL का क्रेज देखा जा सकता है। सुर्खियों में लगातार IPL 2024 के चर्चे बने हुए है। इन चर्चो का कारण कभी धोनी की रिटायरमेंट की खबर है, तो कभी विराट की बेहतर बल्लेबाजी है।

IPL 2024 एक्स पर की पोस्ट

बीसीसीआई ने IPL 2024 की 25 मार्च को क्रिकेट फैंस के लिए पोस्ट कर दी है। यहां देखें IPL 2024 की पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × one =