Indian Railway : अप्रैल मे 14 करोड़ यात्रियों ने किया सफर, रेलवे की बदहाली से यात्री बेहाल

0
Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway : गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही सबसे पहले रेलवे डिपार्टमेंट की परेशानियां बढ़ जाती है। देश में इतनी रेल नहीं है जितने सफर के लिए बैग उठाएं लोग, रेलवे की भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि देश का हर इंसान ट्रेन में ही बैठा है। आप कहीं भी सफर के लिए चलें जाएं, लेकिन आपको ट्रेन कभी खाली नहीं मिलेगी। आप कितनी भी पहले टिकट बुक करने की सोचें पर जब भी आप रेलवे की साइट पर जाएंगे आपको हमेशा वेटिंग ही मिलेगी। अच्छी खबर यह है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही रेलवे ने कई एक्सट्रा ट्रेन पहले ही शुरु कर दी है।

Indian Railway बताई अप्रैल मे सफर करने वालों की संख्या

भारतीय रेलवे ने बताया कि 21 अप्रैल तक 41 करोड़ से अधिक लोगों ने ट्रेन से यात्रा की है। जो रेलवे के काम के परिचालन और व्यवस्था की परेशानी दिखाता है। भारतीय रेलवे नें ट्वीट करके बताया कि
भारतीय रेलवे ने 1-21 अप्रैल के दौरान 41.16 करोड़ यात्रियों को यात्रा कराई है। पिछले हफ्ते 20 और 21 अप्रैल में 3.38 करोड़ यात्रियों ने पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन यात्रा की। रेलवे के टिकट कंट्रोल ऑफिसर ने कहा, ”इससे ​​पिछला सप्ताह सबसे बिजी हफ्ते में से एक बन गया है, जिसमें कुल 14 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की।” यह उन यात्रियों का डाटा है, जो टिकट लेकर यात्रा कर रहें है।

Indian Railway ने करें कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

आरपीएफ के विशेष अधिकारियों ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सही से जांच करने और यात्रियों को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में बेस्ट आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। आरपीएफ ऑफिसर ने कहा, “भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने और भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए, सरकारी रेलवे पुलिस ( जीआरपी ) और आरपीएफ कर्मचारियों को फुट-ओवर ब्रिज पर तैनात किया जाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 10 =