Passport : विदेश में नौकरी की कर रहे है तलाश, तो पहले बनवा लें यह जरूरी दस्तावेज

0
Passport
Passport

Passport : विदेश जानें का सपना हर इंसान का होता है। दुनिया के सभी देशों की संस्कृति, भोजन और लाइफस्टाइल को एक्सपीरियंस करना जिंदगी का सबसे खूबसूरत अनुभव होता है। लेकिन विदेश जानें के लिए Passport होना जरूरी है। Passport एक ऑफिशियल यात्रा डॉक्यूमेंट है, जो किसी व्यक्ति की राष्ट्रीयता और पहचान को कंफर्म करता है। यह दुनिया के सारे देशों में जानें और वापस आनें के लिए जरूरी है। आइए आपको बताते है कि कैसे बनता है Passport, कौन से जरूरी दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत।

Types of Passports

Ordinary Passport – यह सबसे बेसिक पासपोर्ट है जो पर्यटन, बिजनेस, एजुकेशन या पर्सनल कारणों से विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

Diplomatic Passport – यह पासपोर्ट राजनयिकों, सरकारी अधिकारियों और उनकी फैमिली को जारी किया जाता है।

Official Passport – यह पासपोर्ट सरकारी कर्मचारियों को विदेश में ऑफिशियल कामों के लिए जारी किया जाता है।

POCK Passport – यह पासपोर्ट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) मे रहने वाले लोगों के लिए जारी किया जाता है।

Eligibility for Passport Application

भारतीय नागरिक जब यह शर्ते और नियम पूरा करते हैं, वे Passport के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं –

1.भारत में जन्म लेने वाले व्यक्ति।
2.वह व्यक्ति जिनके माता-पिता या दादा-दादी भारत में पैदा हुए थे।
3.वह व्यक्ति जिन्हें भारत का नागरिकत्व पहले ही प्रदान हो चुका है।

Passport
Passport

Passport के लिए Required Documents

Passport बनवाने के लिए आपको इन जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है –

Application Form – Passport Seva की वेबसाइट से न्यू पासपोर्ट आवेदन पत्र (Form 1) डाउनलोड कर लें, इसे ध्यान से भरें। सारी डिटेल्स बिल्कुल सही होनी चाहिए। ओवर राइटिंग बिल्कुल भी नही होनी चाहिए। कहीं भी कोई व्हाइटनर यूज नहीं होना चाहिए।

Proof of Identity – आधार कार्ड (Aadhaar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card), पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या पासपोर्ट अगर पहले ही आपने बनवा रखा हो तो, वैसे सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र भी काम में लाया जा सकता है।

Proof of Address – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, बैंक खाता विवरण या संपत्ति कर रसीद जैसे आपके वर्तमान निवास स्थान का प्रमाण भी होना चाहिए।

Proof of Date of Birth – जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (School Leaving Certificate) या मतदाता पहचान पत्र जन्म तिथि के प्रमाण के लिए मान्य माने जाएंगे।

Photograph – दो वर्तमान के पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार होने चाहिए।

Passport के लिए Application Process

आप Passport आवेदन प्रक्रिया को दो तरीकों से पूरा कर सकते हैं –

  • Online Application
  • Passport Seva की वेबसाइट पर जाएं ([https://www.passportindia.gov.in/ (https://www.passportindia.gov.in/))।
  • रजिस्टर करें (Register)” बटन पर क्लिक करें और एक अकाउंट बनाएं।
  • लॉग इन करें और “आवेदन करें (Apply Now)” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र (Form 1) भरें और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करकें एक कॉपी लें।
  • अपॉइंटमेंट बुक कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 13 =