Environment : पर्यावरणीय परिवर्तन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जो आपको इस साल की हीटवेव देखकर समझ आ गया होगा। वैसे तो इसका सबसे आम कारण पेड़-पौधो की कटाई है। शहरीकरण के कारण बड़े बिल्डर्स से लेकर छोटे प्लॉट वाले लोगो ने भी पेड़ को काटकर ही घर बनाया है। हम हमेशा ही बड़े बिजनेसमैन को इसके लिए कोसते है, लेकिन अगर कंपनियां नही बनेगी तो रोजगार नही मिलेगा। रोजगार के लिए प्रगति जरूरी है और पर्यावरण प्रदूषण के लिए हम सब जिम्मेदार है। हम अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी मे इतना ज्यादा व्यस्त हो गए है कि हम घर में एक पेड़ की देखभाल नही कर पा रहे। एक-दूसरे को दोष देने से बेहतर है कि हम सब अपने घरो मे थोड़ी जगह पेड़-पौधे को जरूर दें। सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कैसे आप पर्यावरण को बचा सकते है।
पर्यावरण को बचाने के उपाय
1. हमें डेली यूज के लिए सबसे पहले प्लास्टिक का कम से कम यूज करना चाहिए। सब्जी और जरूरी सामानों को लाने के लिए कपड़े के थैले का यूज करना चाहिए। रिसाइकल बिन प्लास्टिक को बढ़ावा दें।
2. वन्यजीवों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। आजकल आपने सुना ही होगा कि कैसे वन्यजीव शहरो में आ जाते है। इसका कारण है कि हम उनके घरो को उजाड़ रहे है। इसलिए जंगलो को संरक्षित करना चाहिए। साथ ही हम सबको घरों में छोटे पक्षियों के लिए पानी रखना चाहिए। बचपन में आपने कहानियों मे पढ़ा होगा कि यह छोटे पक्षी ही बीजों को इधर से उधर ले जाते है। जिससे किसी सुनसान जगहों पर भी पेड़ उग आते है। प्रकृति ने हर चीज बहुत ही खूबसूरती से बनाई है। हर छोटे से बड़े जीव-जन्तु का महत्व है।
3. जल संरक्षण के लिए आप अपने दैनिक कार्यों मे ध्यानपूर्वक ही पानी का प्रयोग करें। साथ ही रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की व्यव्स्था अपने घर में जरूर करवाएं। इससे अच्छा उपाय आज के समय में कोई भी नही है। इससे ग्राउंड वॉटर लेवल बढ़ेगा। आपके साथ ही आपके आने वाली पीढ़ी के लिए भी यह बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
4. इसके साथ ही आप बिजली का प्रयोग भी सोच-समझकर करें। घर से बाहर जाते समय सभी बिजली के उपकरण को बंद करके ही जाएं। मोदी सरकार की योजना के तहत आप सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगवा सकते है। इस योजना मे सरकार बिजली बचाने वाले को एक निश्चित धनराशि भी देती है।