Google ने लांच किया Pixel 8a, Flipkart पर मिलेगा सबसे सस्ता

0
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

Google Pixel 8a : Google ने भारत में सस्ता Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है। यह Google Pixel 8a न्यू डिजाइन और नए Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Google का यह स्मार्टफोन कई तरह के AI फीचर्स भी सपोर्ट करता है। Google के इस पिक्सल स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इस फोन के फीचर और कीमत के बारें में विस्तार से बताएंगे।

Display – Google Pixel 8a स्मार्टफोन को फ्लैट 6.1-इंच Super Actua डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। इस OLED पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले पैनल Corning के Gorilla Glass 3 से बना हुआ है।

Storm, RAM and Storage – Google का लेटेस्ट Pixel 8a स्मार्टफोन Tensor चिपसेट के साथ आता है। यह चिपसेट Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

Connectivity and other features – Google का यह फोन Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C पोर्ट को बदलाव किया जाता है। इस फोन में एक फिजिकल सिम स्लॉट और एक eSIM का सपोर्ट मिलता है। Google Pixel 8a में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में सर्कल टू सर्च, एआई इमेज एडिटिंग, ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Battery and Charging – गूगल का पिक्सल 8 ए स्मार्टफोन को 4,492mAh की बैटरी के साथ मार्केट में बेहतरीन रेट्स पर बाजार में उतारा गया है। यह फोन 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग करने के साथ ही यह फोन 7.5W वायरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट भी देता है।

Camera – Google ने कैमरा सिस्टम ज्यादा अपडेट नहीं किया है। पिछले साल की तरह इस बार भी 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा प्रोवाइड कराया गया है।

Operating System – Google Pixel 8a को Android 14 के साथ लांच किया जा रहा है। Google कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी।

Google Pixel 8A की कीमत

Google’s Pixel 8a को इंडिया में 128GB और 256GB दो वेरिएंट में लांच किया गया है। दोनों ही वेरिएंट को 8GB की रैम के साथ पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 52,999 और 59,999 रुपये है। Google का यह फोन 4 कलर ऑप्शन Aloe, Bay, Obsidian, और Porcelain भी दिए गए है। इस फोन की सेल 14 मई से Flipkart पर शुरू होगी। Google इस फोन पर कुछ खास बैंक पर 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रही है। फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री बुक करने वाले वाले यूजर्स सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-सीरीज खरीद पाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 7 =