Cannes Film Festival 2024 : यह आयोजन आम तौर पर हर साल लगभग 450 प्रतिभागियों की मेजबानी करता है, जो सितारों, युवा रचनाकारों और उद्योग जगत के दिग्गजों का स्वागत करते हैं। ब्लेक लाइवली , सारा जेसिका पार्कर , रिहाना जैसे लंबे समय से उपस्थित लोगों के कुछ बेहतरीन लुक और अब तक के सर्वश्रेष्ठ कांस लुक को फिर से देखें।
Cannes Film Festival 2024 में नैन्सी त्यागी को मिला फेम
बेज-पिंक कलर का गाउन पहने फैशन का जलवा बिखेरा था। उनके इस हैवी गाउन पर लंबी ट्रेल भी नजर आईं। वहीं इस गाउन में एक लंबा हेड गियर भी लगा था। इस ड्रेस को ऐश्वर्या साल 2022 में कान्स रेड कारपेट पर पहने नजर आई थीं। हलांकि, मिंडी के इस गाउन को गौरव गुप्ता ने ही डिजाइन किया हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को भी उन्होंने डिजाइन किया था। बागपत की नैन्सी त्यागी ने लोगो के दिलो मे अपनी जगह बना ली। नैन्सी त्यागी इंस्टाग्राम पर रील बनाती है। नैन्सी त्यागी के लिए यह आज तक का प्राउड मूवमेंट है।

Cannes Film Festival 2024 पर उर्फी का भी जलवा
दूसरी तरफ़ अगर बात उर्फी जावेद की करें तो अमेलिया ग्रे और मिंडी कालिंग की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर तुलना की जा रही है और लोग का कहना है कि अमेलिया ने उर्फी के ग्लैमरस लुक को कॉपी किया है। वहीं मिंडी कालिंग ने भी ऐश्वर्या के स्टाइल को चुरा लिया है। दरअसल, मॉडल अमेलिया इस दौरान येलो ऑफ शोल्डर ट्रांसपरेंट गाउन पहने नजर आईं। जिसके ऊपर गुलाब और तितलियों से सजया गया था। इस ड्रेस देख सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आ रहे है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ”जब तक सूरज चांद रहेगा, तब उर्फी तेरा नाम रहेगा।” आपको बता दें, उर्फी जावेद ने कुछ दिन पहले ही इस ड्रेस को अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने अपनी इस यूनिवर्स ड्रेस को अलग-अलग प्लैनेट्स रिप्रजेंट किया था। जो मूव लाइट के साथ मूव भी कर रहे थे।