Apple, Google और Meta की बढ़ सकती है मुश्किलें, EU ने दिए जांच के आदेश

0
Apple,Google और Meta
Apple,Google और Meta

यूरोपियन यूनियन एंट्रीट्र्स्ट रेगुलेटर (EU antitrust regulators) ने सोमवार को EU Tech नियमों को पालन न करने के कारण Apple अल्फाबेट के Google और Meta प्लेटफॉर्म में डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत EU antitrust regulators ने अपनी जांच शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी की एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को लेकर यूरोपीय संघ के कर्मचारियों का बयान सामने आया है।

Apple,Google और Meta क्यों फंसे मुश्किलों में

अधिकारी ने मीडिया के सामने अपने बयान में कहा कि EU antitrust regulators आयोग को संदेह है, कि इन कंपनियों द्वारा उठाए गए कदम डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत उनके नियमों का पालन नहीं करते हैं।

Apple,Google और Meta के नियमों की हो रही जांच

EU Tech प्रतियोगिता प्रवर्तक Google प्ले में स्टीयरिंग पर अल्फाबेट के कानूनों की जांच करेगा। इसके साथ ही Google सर्च पर खुद को priority देने को लेकर भी जांच होगी। इसके अलावा, ऐप स्टोर में स्टीयरिंग पर Apple के नियमों और जरूरी स्क्रीन के लिए सर्च की जांच भी की जाएगी। Meta के ‘भुगतान या सहमति मॉडल’ को लेकर भी EU Tech अपनी जांच करेगा। कमिशन ने वैकल्पिक ऐप स्टोर के लिए Apple के नए फीस स्ट्रक्चर और अमेजन की इसके मार्केट प्लेस में रैंकिंग प्रैक्टिस को लेकर भी जांच की जाएगी।

Apple,Google और Meta के परेशान होने का पूरा मामला

दरअसल, यूरोपीय यूनियन का बड़ी टेक कंपनियों (Apple,Google और Meta) पर आरोप है, कि कंपनियों ने अपने वर्चस्व का गलत फायदा उठाया है। अमेरिकी और यूरोपीय रेगुलेटरों का दावा है कि ये कंपनियां अपने आसपास ऐसा माहौल तैयार करती हैं जिसमें ग्राहकों के लिए किसी दूसरी कॉम्पिटिटर सेवाएं देने वाली कंपनियों पर स्विच करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो जाता है। इन कंपनियों की वजह से छोटी कंपनियों को आगे बढ़ने का चांस नहीं मिल पा रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका का फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) अमेरिका की चार बड़ी टेक कंपनियों- अमेजन, Apple,Google और Meta के खिलाफ चैकिंग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 5 =